नगर निगम ने फॉगिंग अभियान की शुरुआत की
चारधाम यात्रा को देखते हुए नगर निगम प्रशासन मुस्तैद हो गया है। रविवार को निगम प्रशासन ने मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि यात्रा सीजन में स्वच्छता, फॉगिंग आदि को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
रविवार को नगर निगम परिसर में मेयर अनिता ममगाईं ने फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर समाप्त होने के पश्चात इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए निगम प्रशासन तैयारियों को अमलीजामा पहना रहा है। फॉगिंग, स्वच्छता एवं तमाम आवश्यक सेवाओं के लिए निगम कर्मियों को निर्देश दिए गये हैं। डेंगू जैसे संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए भी बड़े स्तर पर फॉगिंग शुरू कराई है।