डायलिसिस के लिए हल्द्वानी-दिल्ली की नहीं लगानी होगी दौड़: दास
बागेश्वर। जिला अस्पताल में हंस फाउंडेशन की मदद से डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने रविवार को इसका शुुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अब हल्द्वानी-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। जल्द ही अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी।
कैबिनेट मंत्री दास, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम विनीत कुमार ने रविवार को डायलिसिस यूनिट का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मंत्री दास ने डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए हंस फाउंडेशन का आभार जताया और स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए विभाग को भी शुभकामनाएं दीं। सीएमएस विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट में 54 मरीजों का डायलिसिस किया गया है। यूनिट में तीन मशीन, तीन बेड के साथ डॉक्टर, तकनीशियन, नर्स, वॉर्डब्वॉय सहित चार स्टाफ तैनात किया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, संजय साह जगाती, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. हरीश पोखरिया आदि रहे।