Sat. Nov 16th, 2024

बेबीनार में टाइम मैनेंजमेंट पर की गई चर्चा

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में सेमिनार तथा अकादमी क्रियाकलाप समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के इतिहास तथा भौतिकी विभाग ने संयुक्त रुप से एक राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय स्ट्रेस एंड टाइम मैनेजमेंट रहा।

वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा विभाग लखनऊ विवि से डॉ किरण लता डंगवाल तथा यूवीक्यू बिजनेस स्कूल मियामी यूएसए से डा संदीप गुप्ता सम्मिलित हुए| वेबि का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने आमंत्रित अतिथियों तथा प्रतिभागियों के स्वागत के साथ किया। समन्वयक डा इरा सिंह ने कार्यक्रम की विषय वस्तु से सभी को परिचित करवाया| प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर प्रो. प्रीति कुमारी ने किया। इस सत्र में डॉक्टर डंगवाल ने मैनेजिंग टाइम एंड मैनेज लाइफ विषय पर व्याखान दिया। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता इतिहास विभाग एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून से डॉ एमएस गुसाई ने की। इस सत्र में डॉक्टर संदीप गुप्ता ने सेल्फ-मैनेजमेंट की तो मैनेज स्ट्रेस एंड टाइम विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें मानव मस्तिष्क के कार्य करने के तरीकों पर भी चर्चा की। संचालन डा रश्मि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *