23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में 51 टीमों का होगा मुकाबला
रुद्रपुर। राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रही 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में देशभर की 51 टीमें प्रतिभाग करेंगी। राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर करीब 1:30 बजे करेंगे।
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। रविवार तक राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, चंडीगढ़ समेत 15 राज्यों की टीमें यूएस नगर जिले में पहुंच गईं हैं। जिला प्रशासन ने टीमों को पंतनगर, किच्छा, रुद्रपुर ब्लॉक कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र और ईएसआईसी अस्पताल के भवन में ठहराने की व्यवस्था की गई है। डीएम युगल किशोर पंत ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि सीएम धामी राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ करने स्टेडियम पहुंचेंगे।
इन राज्यों की टीमें नहीं करेंगी प्रतिभाग
रुद्रपुर। उत्तरांचल वॉलीबाल संघ से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा, हिमाचल प्रदेश व मिजोरम की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर रही हैं। जम्मू कश्मीर, मणिपुर और लद्दाख की महिला वर्ग की टीमें भी प्रतिभाग नहीं कर रही हैं।
आयु जांच समिति ने खिलाड़ियों के दस्तावेज जांचे
रुद्रपुर। भारतीय वॉलीबाल संघ की आयु जांच समिति ने रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, असम, पुडुचेरी, बिहार आदि टीमों के खिलाड़ियों के दस्तावेज जांचे। साथ ही खिलाड़ियों की आयु व लंबाई की भी नाप ली।
22वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा हो गई थी निरस्त
रुद्रपुर। राजस्थान में वर्ष 2019 में हुई 21वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में केरल की टीम ने बाजी मारी थी। जबकि महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते केरल में होने वाली 22वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा को स्थगित कर दिया गया था।