एक बार फिर कार्यवाहक कुलपति संभालेंगे पंत विवि की बागडोर
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अप्रैल को पूर्ण हो रहा है। इसके साथ ही डॉ. प्रताप आगामी चार जुलाई को 70 वर्ष की अधिवर्षता आयु भी पूरी कर लेंगे। माना जा रहा है कि विवि की बागडोर एक बार पुन: कार्यवाहक कुलपति के हाथ जाएगी।
11 अक्तूबर 2018 को उत्तराखंड की राज्यपाल व विवि की कुलाधिपति बेबी रानी मौर्या की संस्तुति पर सचिव आरके सुधांशु ने दो वर्ष से कार्यवाहक कुलपतियों के भरोसे चल रहे पंतनगर विवि में डॉ. तेज प्रताप की तीन वर्ष के लिए पूर्णकालिक कुलपति नियुक्ति की थी। इस आदेश के अनुपालन में डॉ. प्रताप ने 16 अक्तूबर 2018 को विवि में अपना कार्यभार ग्रहण किया था। तीन वर्ष बाद कार्यकाल पूरा होने से पांच दिन पूर्व ही मां की मृत्यु होने के चलते 11 अक्तूबर को डॉ. प्रताप कार्यकाल के बचे दिनों का अवकाश लेकर अपने घर हिमाचल प्रदेश चले गए थे, लेकिन 16 अक्तूबर को ही राज्यपाल की ओर से उन्हें छह माह या नए कुलपति की नियुक्ति होने तक कार्य विस्तार दे दिया था। साथ ही अक्तूबर 2021 में पद विज्ञापित कर विवि में नए कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के कारण यह प्रक्रिया शिथिल रही और अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
इधर वर्तमान कुलपति डॉ. तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अप्रैल को पूरा हो रहा है, साथ ही आगामी चार अप्रैल को वह 70 वर्ष की अधिवर्षता आयु भी पूरी कर लेंगे जिससे एक बार फिर स्थितियां बन रही हैं, कि विवि की बागडोर एक बार फिर कार्यवाहक कुलपति (विवि के प्राध्यापक) के हाथ होगी।