जन समस्याओं का हर हाल में समाधान कराएंगे: नेगी
प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सोमवार को ब्लॉक यूनिट रामगढ़ में चलाए जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्राम बेरगनी, ज्यूंदासु, राम गांव, झुल्क, जाख लग्गा, किरगिनी, सेमवाल गांव, गंवाल गांव और खरक भेंडी में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए चुनाव में सहयोग के लिए आभार जताया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक नेगी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से विधायक नेगी ने कहा कि चुनाव में जनता ने जो समर्थन दिया। उसके लिए सदैव जनता के आभारी हैं और जनता के कामों को अंजाम तक पहुंचाने का काम हर हाल में करेंगे। जनता की समस्याओं का समाधान न हुआ तो इसके लिए धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही सदन में आवाज उठाई जाएगी। विकास कामों को जमीं पर उतारने काम जतना के साथ मिलकर किया जाएगा। जुआ पट्टी के विभिन्न गांवों में ग्रामीण एनएच-94 से प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही गांवों में प्रतिकर भुगतान, डंपिंग जोन, क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग, पानी की किल्लत, पेंशन में विसंगति, राशन कार्ड बनने में अनियमितता आदि समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन को पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्याओं को सुलझाने का भी काम तेजी से होगा। भ्रमण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत बुटोला, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, जिला उपाध्यक्ष जगत राणा, जिला सचिव नरेंद्र रावत, न्याय पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र रावत, दरमियान सिंह चौहान, मनीष कुकरेती, ब्लॉक कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगल सिंह, बीडीस मेंबर अजय लाल, प्रधान संदीप रावत, प्रधान अंजना देवी, सूरत सिंह तोपवाल मौजूद रहे।