Mon. Nov 18th, 2024

रुड़की डिपो के बीस कर्मचारियों को सम्मान मिला

रोडवेज के 20 कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डिपो के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि डीजल औसत, डिपो आमदनी और बसों की उपयोगिता के आधार पर हर माह बेहतर कार्य करने पर डिपो को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा डिपो को भी बेहतर कार्य करने पर 5000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र मिला है।

उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से होली को लेकर प्रोत्साहन योजना लागू की जाती है। ताकि होली पर रोडवेज का संचालन व अन्य कार्य करने पर विभाग और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। योजना के तहत पर्व पर बेहतर कार्य करने को लेकर कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें संदीप कुमार, आदेश वीर, जियाहुल हसन, शामून अली, रामभूल सिंह, अनिल कुमार, अजेंद्र कुमार, मांगेराम, अजय कुमार पुंडीर, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, नदीम अहमद, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, सत्यवीर सिंह, सतीश सैनी, नाथूराम, सुभाष पुरी, विनोद कुमार और अब्दुल सत्तार को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार बनवाल ने बताया कि प्रबंध निर्देशक रंजना राजगुरु की ओर से प्रत्येक माह डिपो की आमदनी, डीजल औसत और बस की उपयोगिता के आधार पर प्रत्येक डिपो का आकलन किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिपो को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *