Sun. Nov 17th, 2024

अच्छी खबर: रोडवेज स्टेशन और जीजीआईसी में लगा सोलर वाटर पंप

चंपावत। गर्मी की दस्तक देने के साथ ही कई स्थानों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है। जल संस्थान की ओर से जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोलर एनर्जी (सौर ऊर्जा) से संचालित होने वाले सोलर वाटर पंप का निर्माण कर पेयजल संकट से राहत दिलाने में कामयाबी हासिल की है।

जल संस्थान की ओर से जिला योजना में रोडवेज बस स्टेशन और जीजीआईसी में 7.20 लाख रुपये की लागत से दो सोलर वाटर पंप का निर्माण कर पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी है। दोनों स्थानों में सोलर वाटर पंप के साथ ही पांच-पांच हजार लीटर क्षमता के भंडारण टैंक लगाए गए हैं।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल यूनुस के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन में लंबे समय से पेयजल सुविधा का अभाव बना हुआ है। संस्थान की ओर से पूर्व में यहां हैंडपंप लगाया गया था लेकिन अब सोलर वाटर पंप लगाकर पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। रोडवेज यात्रियों के साथ ही जीजीआईसी की छात्राओं को भी पेयजल संकट से राहत मिल रही है।
जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन और जीजीआईसी की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। जल संस्थान की ओर से दोनों स्थानों में 7.20 लाख रुपये की लागत से सोलर वाटर पंप स्थापित कर दिए गए हैं।
परमानंद पुनेठा, सहायक अभियंता, जल संस्थान, चंपावत।
हर समय उपलब्ध रहेगा पांच हजार लीटर पानी
चंपावत। रोडवेज बस स्टेशन और जीजीआईसी में लगाए गए सोलर वाटर पंप में सौर ऊर्जा की मोटर से चलने वाले पंप के माध्यम से हर समय पांच हजार लीटर पानी मौजूद रहेगा। दिन के समय में सौर ऊर्जा के माध्यम से मोटर चलती रहेगी और पानी टैंक में भरता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *