ललूरी और कमांद की सड़कों का होगा सुधारीकरण
पीएमएसजीवाई टिहरी निर्माण खंड ने ललूरी, मरोड़ा, कमांद और परोगी सड़कों के सुधारीकरण के लिए तृतीय चरण की डीपीआर शासन को भेज दी है। तृतीय चरण में पीएमएसजीवाई टिहरी निर्माण खंड को करीब 50 किमी. सड़कों का चौड़ीकरण और सुधारीकरण करना है।
पीएमजीएसवाई टिहरी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता आरपी पंत ने बताया कि उनके खंड को मिले सड़क निर्माण और सुधारीकरण के प्रथम और द्वितीय चरण सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। तृतीय चरण में उनके निर्माण खंड को जौनपुर ब्लॉक की ललूरी-मजखेत, मरोड़-बनाली तथा थौलधार ब्लॉक में कमांद-तिखोन और परोगी कांडी करीब 50 किमी. सड़क का चौड़करण और सुधारीकरण का कार्य मिला है, जिनकी डीपीआर शासन को भेजी गई है। बताया कि जून तक डीपीआर की स्वीकृति मिलने की संभावना है, जिसके बाद उक्त सड़कों के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ईई ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण में पीएमजीएसवाई टिहरी खंड ने जौनपुर और थौलधार ब्लॉक में करीब 221 किमी. सड़कों का सुधारीकरण और चौड़ीकरण का कार्य किया है। सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण से लोगों को यातायात आवागम में सुविधा होगी।