सौ मीटर दौड़ में प्रतिमा, मुकेश रहे अव्वल
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार से हुई। पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डा. सुनील कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को शारीरिक और मानसिक तौर स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें सामाजिक सद्भाव की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। क्रीड़ा प्रभारी डा. नरेश चौहान ने सभी प्रतिभागियों को खेल के नियमों की जानकारी दी। पहले दिन संपन्न हुई सौ मीटर दौड़ में प्रतिमा, मुकेश ने बाजी मारी। दो सौ मीटर दौड़ में बबीना, मुकेश प्रथम, भाला फेंक और डिस्कस थ्रो में महिमा रावत, निकेश तोमर अव्वल रहे। इस दौरान डा. अरविंद वर्मा, डा. कुलदीप चौधरी, डा. संजीव शर्मा, डा. सीमा पुंडीर, डा. जितेंद्र दिवाकर, डा. सुमेर चंद आदि मौजूद रहे।