18 से 22 अप्रैल तक जिले के हर ब्लॉक में लगेगा स्वास्थ्य मेला
नैनीताल: नैनीताल जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सीएमओ भागीरथी जोशी ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य विभाग 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी जिलों में स्वास्थ्य मेला आयोजित करेगा। मेले में ब्लड प्रेसर, शुगर, स्वास्थ्य काउंसिलिंग, परिवार कल्याण सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी जाएगी। मेले के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे। मेले का उद्देश्य अस्पताल तक न पहुंचने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। बैठक के दौरान प्रतिरक्षण, अंधता, लेप्रोशी, मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य, टीबी, मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की समीक्षा की गई। यहां अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कुमार टम्टा, जगदीश जोशी, रश्मी रस्मी पंत, अनुपमा ह्यांकी, उषा जंगपांगी, राजेश, अनुराधा ह्यांकी, नवीन तिवारी, मदन महेरा, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, सरयू नंदन जोशी, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी, दीपक कांडपाल, नंदन कांडपाल, सपना जोशी, आरके रस्तोगी मौजूद रहे।