डीएसबी परिसर में नए कलेवर में नजर आएगा पुस्तकालय
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में अब पुस्तकालय नए कलेवर में नजर आएगा। पर्यावरण से जुड़ी थीम पर तैयार की गई लाइब्रेरी का उद्घाटन 20 अप्रैल को किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान समेत अन्य कार्यक्रम भी होंगे। विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुचेतन साह की स्मृति में पुस्तकालय को नया रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार बच्चों के पठन-पाठन को लेकर लाइब्रेरी में विशेष पहल करने वाले डॉ. सुचेतन का कोविड के दौर में निधन हो गया था। प्रकृति पर आधारित मॉडर्न लाइब्रेरी अब लगभग तैयार है। इसका शुभारंभ 20 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एनके जोशी, विधायक सरिता आर्य, परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी तथा नैनीताल के एसडीएम प्रतीक जैन शामिल होंगे।