डोईवाला महाविद्यालय में खेलां की प्रतिस्पर्धाऐं शुरू
विधायक बृजभूषण गैरोला ने शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उचित मंच देकर प्रोत्साहित करना चाहिए।
डोईवाला महाविद्यालय के मैदान पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। ऐसे आयोजनों से ही उन्हें आगे आने का उचित अवसर मिल पाता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि खेलों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने विधायक के समक्ष कॉलेज भवन, पार्किंग और स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन शुरू कराने की मांग की। क्रीड़ा प्रभारी अफरोज इकबाल ने कॉलेज की खेल गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पहले दिन बास्केटबाल के मुकाबले खेले गए, जिसमें टीम एक ने बढ़त बनाई। बुधवार से प्रतिस्पर्धाएं होंगी। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, कुसुम सिद्धू, राजन गोयल, डॉ. आरएस रावत, डॉ. राखी पंचोला, डॉ. एनडी शुक्ला, डॉ. पूनम पांडे, डॉ. वंदना गौर, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. अंजलि वर्मा, डॉ. संगीता रावत और डॉ. कंचन सिंह आदि मौजूद थे।