Tue. May 6th, 2025

तहसील दिवस में 19 में से नौ शिकायतों का निस्तारण

रुद्रप्रयाग: जखोली तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 19 शिकायतों में से नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सीडीओ ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। फरियादी राज्य आंदोलनकारी बिरेंद्र भट्ट ने दिल्ली-जखोली रोडवेज बस, बामणगांव में पेयजल कनेक्शन, कमलेटू से इंद्रनगर तक निर्मित सड़क डामरीकरण आदि की समस्याएं दर्ज की गई। टेंडवाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी ने ललूड़ी-टेंडवाल सड़क निर्माण कार्य में विभागीय लापरवाही के चलते कार्य न होने की शिकायत की। कुमड़ी के धर्मेद्र सिंह ने मुआवजा न मिलने, बजीरा निवासी महावीर सिंह राणा ने हिलाइगाड़ जल-संरक्षण के तहत रोई नामक तोक में जलाशय बनाने की मांग की। जखोली के संग्राम सिंह ने चार माह से विद्युत संयोजन प्राप्त न होने की शिकायत की। ग्राम प्रधान टाट शांति देवी ने ग्राम पंचायत टाट से सिलगड़ पेयजल सप्लाई के लिए टैंक कनेक्शन एवं नाग गांव की सुलोचना देवी ने मनरेगा में उनका भुगतान न होने की शिकायत दर्ज की

मखेत निवासी अषाड़ सिंह राणा ने घरड़ा आश्रम मखेत मोटर मार्ग एवं थाती बड़मा के ओम प्रकाश ने समाज कल्याण विभाग ने बरातघर न बनाने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज की। कुमड़ी के धर्मेद्र सिंह ने सूर्यप्रयाग-मुसाढुंग मोटर मार्ग में स्कवर न बनाए जाने सहित डामरीकरण व दीवारों के निर्माण न होने की शिकायत दर्ज की।

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निराकरण करें। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य, पंचायती राज, सैनिक कल्याण, बाल विकास, जल-संस्थान, विद्युत आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *