सुविधा:बीडीके अस्पताल अब ब्लड सेपरेशन यूनिट, 11.50 लाख की मशीन आएगी
झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े बी डीके अस्पताल में अब जल्द ही ब्लड सेपरेशन युनिट शुरू होगी। इसके लिए अस्पताल को 11.50 लाख रुपए की लागत से सेट्रीफ्यूज मशीन मिलेगी। पीएमओ व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार ने 11.50 लाख रुपए की लागत की मशीन क्रय की है। जो जल्दी ही अस्पताल में उपलब्ध होंगी।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राहुल सोनी ने बताया कि लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए सीनियर लैब टेक्नीशियन व मशीन की उपलब्धता के बाद सेपरेशन युनिट के लिए आवेदन किया जाएगा। इससे हर महीने 700 से 1000 मरीजों को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने रक्त को सेपरेट करके विभिन्न घटक प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पैक्ड आरबीसी ब्लड लगाने से रोगी में अनावश्यक फ्लूइड ओवरलोड नहीं होता है।