बनबसा (चंपावत)। एनएचपीसी स्थित केवि क्रमांक दो में 32वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएचपीसी मुखिया महाप्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजीव सचदेवा ने किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या रंजना बरफाल ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों की मूक हास्य नाटिका ने सभी को गुदगुदाया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत संगीत शिक्षिका शैफाली माहेश्वरी के नेतृत्व में बच्चों ने देशभर की संस्कृतियों एवं लोकगीतों, नृत्यों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीत, राजस्थानी नृत्य, अंग्रेजी नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ शिक्षक श्यामलाल ने संचालन किया। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला टॉपर सत्यम चंद, आकांक्षा शर्मा को प्रमाणपत्र और पुरस्कार मिला। शिक्षक एचपी वर्मा ने आभार जताया। वहां एनएचपीसी के महाप्रबंधक (ईएंडसी) मदन लाल महाप्रबंधक (सिविल) गोपाल सिंह बिष्ट, उपमहाप्रबंधक आनंद टैंभर, सुरेश कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय, वंदना चौहान, आनंद मिश्रा, मो. मुदस्सिर आदि थे। पिछले सत्र के हाईस्कूल टॉपर अभिषेक व्यास एवं अदिति श्रीवास्तव और इंटर के टॉपर सुयश गहतोड़ी, अदिति भदौरिया, कोपल पारीख, योगिता सिंह को चेक दिए गए।