बायर्न म्यूनिख को शिकस्त देकर विलारीयल अंतिम-चार में
म्यूनिख, विलारीयल ने छह बार के यूरोपीय चैंपियन बायर्न म्यूनिख को हराकर उलटफेर करते हुए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विलारीयल की टीम 2006 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची है। विलारीयल ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मंगलवार देर रात को 1-1 से ड्रा की बदौलत कुल 2-1 के स्कोर से अंतिम-चार में स्थान पक्का किया। इससे पहले विलारीयल ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हराया था
बायर्न म्यूनिख ने 52वें मिनट में रोबर्ट लेवानदोवस्की के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन क्लब के खिलाडि़यों ने कई बार गोल करने के मौके गंवाए। फिर विलारीयल के लिए 88वें मिनट में सैमुअल चुकवुएजे ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। विलारीयल के स्ट्राइकर गेरार्ड मोरेनो ने कहा, ‘उन्होंने गलती की और हमने उसका फायदा उठाया। इस टीम ने जो किया है वो शानदार है।’
विलारीयल ने यूरोपा लीग में जीत से चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया था जबकि स्पेनिश लीग ला लीगा में सातवें स्थान पर चल रहा है। बायर्न म्यूनिख ने 2020 में यूरोपीय कप जीता था और बुंडिशलीगा में अभी शीर्ष पर है।
रीयल मैड्रिड सेमीफाइनल में
स्पेनिश फुटबाल क्लब रीयल मैड्रिड ने गत विजेता इंग्लिश क्लब चेल्सी की शानदार वापसी के बावजूद क्वार्टर फाइनल में 5-4 के कुल स्कोर से जीत दर्ज कर यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्टार स्ट्राइकर बेंजेमा की हैट्रिक से क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 3-1 की जीत दर्ज करनी वाली रीयल मैड्रिड को मंगलवार देर रात को सैंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में हालांकि दूसरे चरण के मैच में 2-3 से हार मिली। लेकिन बेजेंमा ने मंगलवार को अतिरिक्त समय में निर्णायक गोल कर स्पेनिश क्लब को 5-4 के कुल स्कोर से सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।