Fri. Nov 15th, 2024

स्कूल में कार्यक्रम:उपखंड अधिकारी ने बालकों को किया प्रेरित, बोरदा स्कूल में हुआ कार्यक्रम

सवाई माधोपुर शिक्षा से सम्मान और पद प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक बच्चा शिक्षा प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से जुटे।यह बात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा में उप जिला कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा उपेंद्र कुमार शर्मा ने बालकों से कही। उप जिला कलेक्टर उपेंद्र कुमार शर्मा बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा के विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने उपखण्ड अधिकारी को अपनी रुचि जे बारे में बताया।

उपखंड अधिकारी ने बालको को लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए जुटने का आव्हान किया। उन्होंने बालकों से सफलता प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस छोटी उम्र में आपने जो लक्ष्य बनाया है उस लक्ष्य को कड़ी मेहनत कर के प्राप्त किए जा सकते हैं। विद्यालय में भामाशाह द्वारा भेंट किए गए सीसीटीवी कैमरे, वाटर कूलर स्मार्ट कक्षा कक्ष के लिए टीवी, विद्युत के लिए इनवर्टर सरस्वती मंदिर व अन्य प्रकार के सहयोग को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों को उप जिला कलेक्टर ने अपने बचपन के कई संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह आमेरा ने विद्यालय में आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *