स्वीकृति:पेयजल समाधान के लिए 92.31 लाख रुपए स्वीकृत
दूदू विधानसभा क्षेत्र के बोराज व झरना पंचायत क्षेत्र में 6 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक बाबूलाल नागर ने बताया कि ग्राम बोराज व झरना के केसरीसिंहपुरा, देवला व झरना में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
दोनों पंचायतों में पानी की समस्या समाधान के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉक्टर महेश जोशी से मिलकर नवीन ट्यूबवेल स्वीकृत कराने की मांग की गई। नागर ने बताया कि पानी की समस्याओं को देखते हुए मांग पर मंत्री डॉ महेश जोशी द्वारा निर्देशों की पालना में जलदाय विभाग अभियंता ग्रामीण आरके मीणा ने बोराज में तीन ट्यूबेल के लिए 49 लाख 94 हजार रुपए, झरना, केसरीसिंहपुरा व देवला में 3 नवीन ट्यूबवेल के लिए 42 लाख 37 हजार रुपए कुल 6 ट्यूबवेल मय राइजिंग पाइप लाइनों के लिए 92 लाख 31 हजार रुपए की राशि स्वीकृति की गई है।