अब सफारी जिप्सी का भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक कार्यालय में अब सफारी जिप्सी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पार्क प्रशासन ने सफारी जिप्सी के संचालन को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। 15 जून से पहले सभी सफारी जिप्सी का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में सबसे अधिक करीब 60 सफारी जिप्सी का संचालन पर्यटकों को जंगल में घुमाने के लिए किया जा रहा है। चीला रेंज से ही पार्क की अन्य रेंजों में भी पर्यटकों को घूमाने के लिए सफारी जिप्सी का प्रयोग किया जाता है। जबकि राजाजी पार्क की हरिद्वार रेंज के रानीपुर गेट से इको विकास समिति द्वारा सफारी जिप्सी का संचालन किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए संचालित की जा रही सफारी जिप्सी को लेकर पार्क प्रशासन को कई प्रकार की शिकायतें मिल रही थी। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्यजीव प्रतिपालक एलपी टम्टा ने बताया कि सफारी जिप्सी के कागजात रेंज कार्यालय में पूर्ण रूप से जमा न होने और अन्य शिकायतों को देखते हुए पार्क प्रशासन ने अब सभी सफारी जिस्सी का रजिस्ट्रेशन निदेशक कार्यालय में कराए जाने का निर्णय लिया है। बताया कि 15 जून से पहले सभी सफारी जिप्सी का रजिस्ट्रेशन निदेशक कार्यालय देहरादून में कराया जाना है। निदेशक कार्यालय में रजिस्टर्ड होने के बाद सफारी जिप्सी का संचालन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की किसी भी रेंज में किया जा सकेगा।