मैनचेस्टर सिटी की टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची, रियल मैड्रिड से होगा मुकाबला
मैनचेस्टर सिटी क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच में एटलेटिको मैड्रिड से गोलरहित ड्रॉ के बाद चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गया जिससे उसने पहली बार यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता जीतने की उम्मीद जीवंत रखी हैं। वहीं, क्लब के इतिहास में तीसरी बार मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियंस लीग के अंतिम चार में प्रवेश किया। पिछले साल की उपविजेता मैनचेस्टर सिटी का सामना अब सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से होगा जिसने मंगलवार को गत चैंपियन चेल्सी को हराकर बाहर कर दिया था। मैनचेस्टर सिटी ने पिछले हफ्ते क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मैच में एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया था। तब मैच में केविन डि ब्रूइन ने एकमात्र गोल किया था।
ग्रुप चरण से लेकर फाइनल तक अपना 100वां चैंपियंस लीग मैच खेल रहे मैनचेस्टर सिटी ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और एटलेटिको मैड्रिड को कोई मौका नहीं दिया। मैच में एटलेटिको गोल करने में फिर जूझती नजर आई और स्पेनिश क्लब ने केवल तीन बार गोल करने का प्रयास किया। एटलेटिको के डिफेंडर फेलिपे को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को किक करने के कारण लाल कार्ड दिखाया गया, जिससे मेजबान टीम अंतिम मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।
शीर्ष फारवर्ड नहीं कर सका गोल
पहले चरण के मैच में एटलेटिको के रक्षात्मक खेल की काफी आलोचना हुई थी लेकिन बुधवार को भी उसके शीर्ष फारवर्ड गोल नहीं कर सके जिसमें एंटोइन ग्रिजमान और जोआओ फेलिक्स के अलावा अनुभवी लुई सुआरेज शामिल थे। ग्रिजमान 57वें मिनट में नेट के करीब पहुंचे थे लेकिन सफल नहीं हुए। वहीं रोड्रिगो डि पॉल का 70वें मिनट में शॉट वाइड चला गया और स्थानापन्न माथियस कुन्हा का 86वें मिनट शॉट गोल के सामने ही रोक दिया गया। मैनचेस्टर सिटी को मैच शानदार मौका 30वें मिनट में मिला लेकिन गुंडोगन का शॉट गोलपोस्ट पर लगा।