आईपीएल में आज संजू सैमसन और सुनील नरेन समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास
आईपीएल 2022 में आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान (RR) और कोलकाता (KKR) के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन में बढ़िया रहा है. टीम ने अब तक पांच मुकाबलों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ कोलकाता ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें तीन में जीत मिली है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की राह को आसान बनाने की कोशिश करेंगी. इस मैच में संजू सैमसन और सुनील नरेन समेत कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं.
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टी20 क्रिकेट में 5000 रनों के मुकाम तक पहुंचने के लिए 49 रन बनाने की जरूरत है. इसके अलावा संजू सैमसन के इस वक्त आईपीएल में 142 छक्के हैं. सैमसन को लीग में 150 सिक्स पूरे करने के लिए 8 बड़े हिट लगाने की जरूरत है.
- कोलकाता के ऑलराउंडर सुनील नरेन को आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चटकाने होंगे. नरेन को आईपीएल में 1000 रन तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत है. अगर वह 24 रन बनाने में कामयाब रहे तो रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के बाद आईपीएल इतिहास में 1000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
- आईपीएल में 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए नीतीश राणा को 3 छक्के की जरूरत है. अगर वह आज इस मुकाम तक पहुंचते हैं तो पारी के मामले में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले संयुक्त तीसरे भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.
- शिमरोन हेटमायर (46) को आईपीएल में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की जरूरत है. इसके आलावा हेटमायर को आईपीएल में 50 चौके पूरे करने के लिए भी चार चौकों की जरूरत है.