एसडीएम चौहान ने क्रु स्टेशन का निरीक्षण किया
फायर सीजन के चलते एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने क्रू स्टेशन कैंपटी का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने क्रू स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को 24 घंटे दिन-रात तन्मयता से काम करने की हिदायत देते हुये कहा कि आग की घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को देते हुये आग बुझाने की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करवायें। एसडीएम चौहान ने बताया कि डीएम इवा श्रीवास्तव के निर्देश पर वनाग्नि नियंत्रण को लेकर क्रू स्टेशनों को सजग रहने को लेकर निरीक्षण किया गया है। कहा कि वनाग्नि नियंत्रण के लिए जहां विभागों की चौकसी जरूरी है, वहीं आम लोगों के सहयोग की भी अपेक्षा है कि समय पर आग की घटनाओं की जानकारी वन विभाग या कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय से वनों की आग पर नियंत्रण की कार्यवाही प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण दौरान एसडीएम चौहान ने कहा कि प्रभावी सूचना तंत्र के माध्यम से वनों की आग को रोकना संभव होगा। इसके लिए घटनाओं को लेकर सूचनातंत्र पर प्रभावी रूप से काम करना भी जरूरी है।