Fri. Nov 15th, 2024

चेन्नई की खराब फॉर्म जारी, गुजरात के खिलाफ हार के बाद यह बोले कप्तान रविंद्र जडेजा

आईपीएल में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई को हार मिली. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई की यह पांचवीं हार है. दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा काफी निराश नजर आए उन्होंने कहा कि टीम मैच के आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना को लागू नहीं कर सकी, जिसकी वजह से गुजरात ने यह मैच जीत लिया. जडेजा ने कहा कि उन्होंने शानदार शुरुआत की लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके.

मैच के बाद प्रजेंटेशन में रविंद्र जडेजा ने कहा, “हमने शानदार शुरुआत की. पहले छह ओवर एक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छे थे, लेकिन गुजरात की जीत का श्रेय डेविड मिलर को जाता है, जिन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट खेले. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, विकेट पर गेंद रुक कर आ रही थी, इसलिए हमने सोचा कि 169 एक बढ़िया स्कोर था.”

जडेजा ने कहा, “हमने आखिरी पांच ओवर में अपनी योजना पर अमल नहीं किया. मुझे लगता है कि क्रिस जॉर्डन अनुभवी हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे उनके साथ जाने दिया जाए. वह 4-5 यॉर्कर फेंक सकते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हुआ. यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है.” गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब तक चेन्नई ने टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से केवल एक मैच में जीत मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *