बस सेवा शुरू:सीकर से रेनवाल, नावां व दीनवा के लिए चार नई रोडवेज बस शुरू
सीकर राेडवेज डिपाे ने तीन मार्गाें पर बस सेवा शुरू की है। यातायात प्रबंधक बिरमाराम ने बताया कि सीकर से दांतारामगढ़ वाया नावा मार्ग सीकर से सुबह 6:00 बजे बस शुरू की है। सीकर से जयपुर वाया रेनवाल रूट पर सुबह 5:00 बजे से बस शुरू की है। सीकर से शाम 3:45 बजे फतेहपुर बेसवा मार्ग पर चलने वाली गाड़ी काे नबीपुरा वाया दीनवा तक चलाया जाएगा। सीकर जयपुर रेनवाल मार्ग पर साेमवार से पहली बार सुबह पांच बजे राेडवेज की स्टार लाइन सेवा शुरू की जा रही है।
एनएमसी: 36 महीने का होगा सुपर स्पेशलिटी कोर्स एमबीबीएस का कोर्स पांच माह कम करने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने सुपर स्पेशलिटी कोर्स की अवधि कम नहीं की है। एनएमसी के सर्कुलर के अनुसार सुपर स्पेशलिटी का सेशन आज से शुरू हो जाएगा। सुपर स्पेशलिटी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र कम से कम 36 माह में काेर्स पूरा कर सकते हैं। यानी, उन्हें 31 मार्च 2025 तक कोर्स पूरा करना होगा। एनएमसी ने माना है कि काेविड के कारण सुपर स्पेशलिस्टी का कोर्स शुरू करने में भी देरी हाे चुकी है। इससे पहले लगातार दो साल से नीट यूजी के साथ पीजी का सेशन देरी से शुरू हो रहा है।