ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेले आज से शुरु:हर बीमारियों की होगी जांच, सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगेगी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 18 से 26 अप्रेल तक ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान ब्लॉक हेल्थ मेलों का आयोजन किया जावेगा। इन मेलों में एक ही कैंपस में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित ब्लड डोनेशन से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य किए जाएंगे। वहीं इसकाे लेकर कार्य योजना तैयार कर दी गई है। मेले के आयोजनों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जिला स्तर व ब्लॉक स्तर से सीएचओ, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा के माध्यम से प्रत्येक गांव में करवाया गया है। मेले में केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में 18 अप्रेल से लगने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिए 5.28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस बजट से 33 जिलों में 352 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जावेगा। वहीं चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को इस बजट को खर्च करने के लिए गाइड -लाइन भी भेजी है। जिसके अनुसार इस बजट को खर्च करना होगा। इसमें 352 स्वास्थ्य मेलों के टेंट संबंधी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ 93 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए जाने हैं। मेलों के पम्पलेट,बैनर आदि के लिए एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा मेले में आने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को लाने और ले जाने पर 52 लाख 80 हजार व उनके भोजन और नाश्ते के लिए 70 लाख रुपए लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि करौली जिले के लिए 12 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
हर पंचायत समिति को 1.50 लाख का बजट
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिए चिकित्सा विभाग ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारियों को बजट खर्च करने को लेकर गाइड-लाइन जारी की है। इसमें हर स्वास्थ्य मेले के लिए 1.50 लाख रुपए आवंटित होंगे। जिसमें 55 हजार रुपए टेंट, पानी, पंखे, कूलर, माइक आदि पर खर्च किए जाएंगे। वहीं 45 हजार रुपए आईईसी गतिविधियों जिनमें पंपलेट, पोस्टर बैनर आदि बनवाए जाने हैं।