बनबसा (चंपावत)। मिनी स्टेडियम के 11 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। लोहाघाट में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बनबसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण, चार सिल्वर, एक कांस्य पदक जीते। तीन खिलाड़ियों ने कराटे के साथ ही कुमिते में भी स्वर्ण पदक जीता।
मिनी स्टेडियम के कराटे कोच ब्लैकबेल्ट विजय रावत ने बताया कि देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बनबसा से 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी 19 वीं उत्तराखंड राज्य कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि बनबसा से नौ वर्ष आयु में कल्पित, उदित पोखरिया, 10 वर्ष में प्रिंस खोलिया, 11 वर्ष में दिपांशु जोशी, 12 वर्ष में अदिति थ्वाल, 13 वर्ष में दिव्यांशु कापड़ी, विद्या चंद, 14-15 वर्ष में मिलन राम, 16-17 वर्ष में नेहा जोशी, 21 वर्ष में कृष्णकांत कौशल, पूजा महर ने स्वर्ण पदक जीता। विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत सभासद मोनू ठाकुर, पंकज भट्ट, नरेश मुरारी, रणबहादुर मल्ल, प्रेम सिंह रावत, लायंस क्लब अध्यक्ष शिवनारायण साहू, मंजू थ्वाल, इंदु जोशी, कमला पोखरिया ने उक्त मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।