Sun. Nov 17th, 2024

IPL से दूर इंग्लैंड में इस भारतीय ने जमाया दोहरा शतक, फालोआन खेल रही टीम को बचाया हार से

इंडियन प्रीमियर लीग में एक तरफ ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी अपनी फटाफट क्रिकेट से लोगों का दिल जीत रहे हैं वहीं सात समंदर पार टेस्ट में एक दिग्गज अपना लोहा मनवा रहा है। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा टीम में वापसी करने के लिए फार्म की तलाश में हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने सीजन का पहला दोहरा शतक जमाया। कमाल यह की उन्होंने यह पहले ही मैच में बनाया और वो भी तब जब टीम फालोआन खेल रही थी।

काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम के साथ करार कर डेब्यू मैच खेल रहे पुजारा ने धमाकेदार आगाज किया। पहले मैच की पहली पारी में वह भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन इसके बाद जब टीम को उनकी जरूरत थी तो दमदार नाबाद दोहरा शतक लगाते हुए मैच को बचाया। अपनी पुरानी काउंटी टीम डर्बीशायर के खिलाफ खेलते हुए मैच में उन्होंने कुल 207 रन बनाए। पहली पारी में डर्बीशायर ने 8 विकेट पर 505 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में ससेक्स की पहली पारी महज 174 रन पर ही ढेर हो गई फोलोआन खेलने को मजबूर टीम ने इसेक बाद जोरदार वापसी की और 3 विकेट पर 513 रन बनाए जिसकी वजह से मैच ड्रा करार दिया गया।

फार्म की तलाश में इंग्लैंड की धरती पर कदम रखने वाले पुजारा ने पहले ही मैच में दोहरा शतक जमाया तो फैंस ने राहत की सांस ली। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं ने उनको टेस्ट टीम से बाहर कर घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर वापसी करने की सलाह दी थी। पुजारा ने दूसरी पारी में 387 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके जमाए और 201 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से रणजी ट्राफी में भी रन निकले थे। मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद में पुजारा ने दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे जबकि गोवा के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 64 रन की पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *