Mon. Nov 18th, 2024

टेबल टेनिस में पारितोष, वॉलीबाल में अमृता की टीम अव्वल

देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का 22वां वार्षिकोत्सव सोमवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर कुलपति शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने प्रतिभागियों की खेल भावना को सराहा। विद्यार्थियों को दिये वर्चुअल संदेश में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शारीरिक और बौद्धिक प्रतियोगिता के सम्मिश्रण ने युवाओं में उत्साह जगाया है। इस भावना को बनाये रखने से मनोवांछित सफलता निश्चित है।

खेल अधिकारी नरेंद्र सिंह और श्रुति मनीष ने बताया कि टेबल टेनिस में पारितोष को पहला तथा अभिषेक को दूसरा स्थान मिला। टग ऑफ वार बालक वर्ग में देवेन्द्र शर्मा की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में निशा लोहिया की टीम को प्रथम स्थान मिला। सेवन स्टोन में बालिका वर्ग में अन्नु की टीम जीतने में कामयाब रही। वॉलीबाल के बालिका वर्ग में अमृता की टीम ने जीत दर्ज की। बॉस्केटबाल के बालिका वर्ग में अंजलि की टीम ने विपक्षी टीम को हराया तो वहीं बालक वर्ग में करण सिंह की टीम को प्रथम स्थान मिला।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में श्रुति, मेंहदी में सपना पाण्डेय, ढपली वादन में निष्ठा सिंह, सोलो प्रज्ञा गीत में भास्कर तिवारी, समूहगान में रजत की टीम, सोलो क्लासिकल गायन में आदित्य प्रकाश, चित्रकला में खूशबू गुप्ता, कविता में शक्तिमयी ताण्डी, निबंध में सचिन द्विवेदी, क्विज प्रतियोगिता में चरक ग्रुप, समूह नृत्य में अंजामी की टीम, भाषण प्रतियोगिता में गौतम अंगिरा, ढपली गायन में निष्ठा सिंह, ऋत्मिक योगा में ज्योति कुमार और टीम, तबला वादन में दिनेश मारवाडे, हारमोनियम वादन में सचिन माथुर, गिटार वादन में कुणाल धवन को प्रथम स्थान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *