निर्देश:सीईओ ने विकास अधिकारियों को दिए नरेगा में श्रमिक बढ़ाने के निर्देश
सवाई माधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ ने विकास अधिकारियों को मनरेगा में लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेकर समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा योजना में लेबर बढ़ाने, नवीन कार्य स्वीकृत कराने तथा सघन निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा की कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों को समय पर किश्त जारी करने के निर्देश देते हुए समय पर आवास पूर्ण कर जीओ टैगिंग पूर्ण करने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक शैचालयों की संख्या बढ़ाने एवं मॉडल ग्राम पंचायतों का कार्य अति शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही जल संचय योजना के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सीईओ द्वारा वन टू वन समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता नरेगा प्यारे लाल मीणा, जिला परिषद अधिशाषी अभियन्ता सौदान मीणा, सहायक अभियंता सत्यनारायण मीणा सहित समस्त पंचायत समितियों से जुड़े विकास अधिकारी एवं अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।