पुस्तकालय को हाईटैक बनाने का प्रस्ताव पारित
टनकपुर (चंपावत)। पालिका की बोर्ड बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि के बाद नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय, बजट आदि पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से पालिका का नया बजट पारित कर वर्ष भर की आय-व्यय को बोर्ड की ओर से स्वीकृति दी गई।
पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता और ईओ राहुल कुमार के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में पुस्तकालय एवं वाचनालय की रंगाई-पुताई, पंखे, कूलर, फर्नीचर एवं आवश्यकतानुसार किताबें खरीदने का प्रस्ताव पारित हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना से नगरीय क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों के लिए शासन-प्रशासन से नीति निर्धारित करने की मांग की गई। नगर क्षेत्र के जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने के लिए बीपीएल (गुलाबी कार्ड) बनाने एवं एपीएल राशनकार्ड के यूनिट बढ़ाने, बीपीएल व पीएचएच के पात्र लाभार्थियों के चिह्नीकरण के लिए खाद्य विभाग की ओर से सर्वे कराने का प्रस्ताव पारित कया गया।
इसके अलावा मां शारदा नदी तट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए नए शवदाह गृह बनाने एवं वन विभाग से शवदाह गृह के निकट ही जलौनी लकड़ी की टाल खोलने, पालिका कर्मियों को ठंडी वर्दी, बरसाती, मकान किराया भत्ता, एसीपी सुविधा देने, 365 खाम भूमि के लीज पट्टों का नवीनीकरण करने, शौचालय प्रोत्साहन राशि का नियमानुसार वितरण, खतरा बने वृक्षों का कटान कराने का प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक में सभासद योगेश पांडेय, कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, सविता बिष्ट, नामित सभासद केदार दत्त जोशी, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, जेई वसीम जावेद, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, सहायक लेखाकार विनोद चंद्र बिष्ट आदि थे।