जनसुनवाई:जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सडक, पानी, बिजली व चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं रखी, एसडीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश
मालपुरा ग्राम कुराड में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम ग्राम पंचायत के तत्वावधान में एसडीएम रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम वासियों ने सडक व पानी बिजली सहित चिकित्सा व्यवस्था संबंधी मामले उठाए। एसडीएम ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए सभी ग्रामीणों ने मुख्य समस्या सडकों के संबंध में बताई। ग्राम स्याह से ग्राम थडी की संपर्क सडक का मामला सरपंच कुराड ने उठाया।
इसी प्रकार कुराड से बापडुंदा सडक का सीमाज्ञान के लिए रोडू लाल ने एसडीएम के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत कर समाधान करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने सानिवि अधिकारियों व तहसीलदार को मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एएनएम कुराड ने स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम वासियों ने गांवों में खराब पडे हेंडपंप सुधारने की गुहार लगाई तथा किशोर सिंह राजपूत ने खाद्य सुरक्षा में शामिल करने की आवश्यता जताई जिसे एसडीएम ने खारिज कर दिया।