Sun. Nov 17th, 2024

पंतनगर विवि को जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाएंगे: कृषि मंत्री

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी नेे कुलपति समेत अधिष्ठाताओं, निदेशकों व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विवि की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने पंतनगर विवि को जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बात कही।

सोमवार को विवि परिसर के नाहेप भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दो घंटे की देरी से पहुंचे कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि पंतनगर विवि जो एशिया में नंबर वन विश्वविद्यालयों में शुमार होता था। पिछले कुछ समय से इसकी साख गिरती चली गई। इसके क्या कारण रहे, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे कार्यक्रम, ऐसी योजनाएं बनानी चाहिए, जिससे विवि को हम फिर से उसी स्थान पर लेकर जाएं। उन्होंने कुलपति से कहा है कि वह 15 दिन के अंदर विवि की समस्याओं का निस्तारण करें और जो शासन स्तर पर होंगी, उन्हें वह देखेंगे। जो केंद्र स्तर की समस्याएं हैं, उनका वह केंद्र सरकार में जाकर हल निकालेंगे। जल्द पंत विवि के केंद्रीय विवि बनने पर यहां की समस्याओं का निदान होगा और राज्य सरकार से विवि को मिलने वाले 200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *