पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर ने ली बैठक:नंदीशाला के लिए 20 बीघा जमीन व चलाने के लिए एजेंसी की होगी जरूरत
चूरू राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार नंदीशाला की स्थापना के लिए सोमवार को पंचायत समिति हॉल में पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. धनपत चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। चौधरी ने बताया कि नंदीशाला के लिए सरकार ने 1.57 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इसके लिए 20 बीघा जमीन और इसे चलाने वाली कार्यकारी एजेंसी की जरूरत होगी। शहर में पहले से ऐसी गोशाला चल रही है, जो कार्यकारी एजेंसी बन सकती है।
चौधरी ने कहा कि नंदीशाला की स्थापना से बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिल जाएगी। जिले में सरदारशहर और रतनगढ़ में नंदीशाला के लिए वर्क आर्डर भी जारी जो चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही सुजानगढ़ में भी नंदीशाला खोलने का रास्ता साफ हो जाएगा। सुजानगढ़ के गोशाला संचालकों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान एडीएम नरेन्द्र चौधरी, एसडीएम मूलचंद लूणिया, आयुक्त सोहनलाल नायक, मो. इदरीश गौरी, मूलचंद तिवाड़ी, माणकचंद सर्राफ, महावीर बगड़िया, निर्मल स्वामी व डॉ. लालचंद शर्मा आदि मौजूद थे।