Sat. Nov 23rd, 2024

मैच के बाद केकेआर के कोच ने दी प्रतिक्रिया कहा इस कारण हुई मैच में हार

कोलकाता और राजस्थान के बीच ब्रेबोन स्टेडियम पर खेल गए बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से हरा दिया। 16 ओवर तक सब कुछ केकेआर के कंट्रोल में था। उसे 4 ओवर में 40 रन की जरुरत थी और 6 विकेट हाथ में थे। लेकिन 17वें ओवर में चहल की सुनामी ने टीम से जीत अपनी ओर खींच लिया। हालांकि 18वें ओवर में उमेश यादव ने मैच में वापसी कराई लेकिन आखिरी ओवर में टीम 11 रन नहीं बना पाई।

मैच के बाद कोलकाता के कोच ने कहा कि कुछ मूर्खतापूर्ण गलतियों के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा ” जब चार ओवर बचे थे तो हम मैच में ड्राइविंग सीट पर थे लेकिन कुछ मुर्खतापूर्ण गलती के कारण हम दबाव को झेल नहीं पाए जिसका खामियाजा हमें हार के तौर पर भुगतना पड़ा। हमारे नजरिए से लगातार तीसरी हार के बाद अपने हौंसले को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है।

मैच के दौरान बल्लेबाजी क्रम को लेकर श्रेयस अय्यर भी नाराज नजर आए। 17वें ओवर में आउट होने के बाद जब वे पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो सपोर्ट स्टाफ के सामने उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर क्या बोले कोच

युजवेंद्र चहल ने जब श्रेयस अय्यर को आउट किया तो सबको उम्मीद थी कि बल्लेबाजी करने पैट कमिंस आएंगे क्योंकि उन्होंने मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली थी। लेकिन कमिंस से पहले शिवम मावी को भेज दिया गया। इस पर मैच के बाद मैक्कलम ने कहा “हम पैट कमिंस को तेज गेंदबाजों के लिए रखना चाह रहे थे। चहल ने उन्हें कई बार आउट किया है। लेकिन दुर्भाग्यवश हम अपनी योजना को मैदान पर लागू नहीं कर पाए। आप चहल जैसे खिलाड़ी को मैच में दबाव की स्थिति में घुसने का मौका नहीं दे सकते। हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला लेकिन कुछ मुर्खतापूर्ण गलती के कारण हार का सामना करना पड़ा”

आखिरी ओवर में केकेआर को 11 रनों की जरुरत थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रही। इस ओवर में ओबेड मेकाय ने दो विकेट लेकर राजस्थान को जीत दिला दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *