Wed. Nov 27th, 2024

राजस्थान रॉयल्स से रोमांचक मैच हारने के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?

IPL में सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने थे. इस मैच में KKR को 7 रन से रोमांचक हार मिली. IPL में अच्छी शुरुआत के बाद KKR की यह लगातार तीसरी हार थी. इस बेहद नजदीकी हार के बाद KKR कप्तान श्रेयश अय्यर थोड़े नाराज दिखे. हालांकि उन्होंने बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत के काफी करीब पहुंचने के लिए अपनी टीम की तारीफ भी की.

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उस हिसाब से हम बहुत अच्छे रन-रेट के साथ लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. फिंच ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया लेकिन उनके आउट होने के बाद हम थोड़े धीमे हो गए. लेकिन यह सब खेल का हिस्सा होता है. मेरी कोशिश थी कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करूं और दूसरे छोर से बल्लेबाज पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाना शुरू करे. आज रात के मुकाबले में ओस की कोई भूमिका नहीं थी. यह पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में जोरदार वापसी करेंगे.’

पल-पल बदलता रहा मैच का रूख
इस मैच में KKR कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (103) के शानदार शतक, पडिक्कल (24), सैमसन (38) और हेटमायर (26) की छोटी-छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियों की बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरोन फिंच (58) और श्रेयस अय्यर (85) की पारियों ने कोलकाता को जीत के काफी नजदीक तक पहुंचाया लेकिन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते 16वें ओवर में गेम पलटा और आखिर में राजस्थान ने यह मैच 7 रन से जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *