लोगों की परेशानियों को ध्यान में रख समय से कार्य पूरा करें: अग्रवाल
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को ऋषिकेश में नमामि गंगे के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से 462 करोड़ रुपये की धनराशि से हो रहे सीवरेज कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा करने और लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।
बैठक में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव वर्मा ने बताया कि 462 करोड़ रुपये की धनराशि से जर्मन कंपनी केएफडब्ल्यू द्वारा ऋषिकेश में सीवरेज का कार्य चल रहा है। इसमें शहरीय क्षेत्रों के मुख्य मार्गों में सीवरेज लाइन पूर्व में डाली जा चुकी है, इसका 26 एमएलडी का एसटीपी लक्कड़घाट में है। परियोजना अभियंता रविन्द्र गंगाड़ी ने बताया कि वर्तमान में 180 किमी की सीवर लाइन बिछाने का काम नगर निगम के क्षेत्रों श्यामपुर, गुमानीवाला, खदरी खडकमाफ में चल रहा है। इसमें पांच एमएलडी का एसटीपी प्लांट श्यामपुर खदरी में बनाया जाना है। इसमें तीन जगहों पर गुमानीवाला, आवास विकास, आस्था पथ में पंपिंग स्टेशन बनाये जाने हैं
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पंपिंग स्टेशन बनाने को जमीन के स्थलीय निरीक्षण के लिए किए जा रहे जियोटेक सर्वे को जल्द पूरा किया जाए। संपूर्ण सीवरेज कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समयावधि के भीतर करें। सीवर लाइन बिछाने के दौरान लोगों को आवागमन में दिक्कतें न आये, इसका भी ध्यान रखा जाये। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव वर्मा, परियोजना अभियंता नमामि गंगे रविंद्र सिंह गंगाड़ी, अपर सहायक अभियंता ललित सिंह सतवाल आदि उपस्थित रहे।