सैकड़ों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य मेले का लाभ
धारचूला/कनालीछीना (पिथौरागढ़)। धारचूला विकास खंड सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुए संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक प्रभारी डॉ. एमके जयसवाल ने रोगों से बचाव की जानकारी दी। मेले में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्टाल लगाकर 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा बांटी। स्वास्थ्य मेले में कोरोना वैक्सीन की पांच दूसरी डोज और 14 बूस्टर डोज भी लगाई गई।
डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. अमीर आलम, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. चारूल रौतेला, वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक गोविंद बिष्ट ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इससे पूर्व मेले का शुभारंभ विधायक हरीश धामी ने किया। स्वास्थ्य कर्मी रेखा बिष्ट, आरती कार्की, सोनू भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन लैब टेक्नीशियन राम शब्द यादव ने किया। इस दौरान डॉ. गिरीश रिंगवाल, डॉ. गोतेंद्र सिंह, डॉ. विजय फिरमाल, डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ. रेनू, डॉ. किशोर सिर्खाल, प्रदीप रौतेला, दीपक थापा, गजेंद्र बोनाल आदि मौजूद रहे।