तहसील दिवस में 24 शिकायतें हुई दर्ज
रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के ग्राम पंचायत सौराखाल में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 शिकायतें दर्ज की गई, आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत सौराखाल में आयोजित तहसील दिवस में जवाडी-मल्यासू-कोटली-बांसी मोटर मार्ग का निर्माण न होने की शिकायत की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौराखाल के ऊपर हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की गई। सौराखाल-तिलवाडा मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है। इस संबंध में पूर्व में भी संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया है जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर पानी के नल लगा दिए हैं, किंतु पानी उपलब्ध न होने की शिकायत भी दर्ज हुई
क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें व समस्याएं जनता ने दर्ज कराई है। उनका शीघ्रता से समाधान करें, इसमें किसी भी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में जाकर करना है। सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को उपलब्ध कराना है। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराते हुए उसकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने अधिकारियों को फरियादियों की ओर से दर्ज की गई शिकायत व समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों को निराकरण शीघ्र करें।
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अर्पणा ढौंडियाल, तहसीलदार मंजू राजपूत, खंड विकास अधिकारी रोशन लाल, एडीओ पंचायत डीपी किमोठी, सीडीपीओ बाल विकास विभाग हिमांशु वडोला, विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित संबधित अधिकारी सहित फरियादी मौजूद रहे