जनसुनवाई:रईथाखुर्द से चकेरी तक की सड़क बनाने पर खर्च होंगे 50 लाख रुपए
सवाई माधोपुर चकेरी विधायक दानिश अबरार ने पढ़ाना, रईथाखुर्द, रईथा कला, बाडोलास, चकेरी गांवों में जनसुनवाई कर मौके पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण, पेयजल आदि समस्याओं के लिए बड़ी घोषणाएं की। विधायक ने रईथा खुर्द गांव में चकेरी रेलवे गेट से रईथाखुर्द तक सड़क निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। चकेरी में डिस्पेंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के लिए पंच पटेलों ने धन्यवाद दिया।
इस दौरान कांग्रेस की आशा मीणा पंचायत समिति सदस्य ने जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चकेरी में एग्रीकल्चर संकाय का अध्यापक लगाने की मांग भी की। विधायक ने श्यामपुरा चकेरी क्षेत्र में जर्जर विद्युत लाइन, जर्जर विद्युत पोलों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों ने विधायक से बिजली समस्या को देखते हुए जीएसएस निर्माण की मांग रखी। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को पूरी करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
जनसुनवाई में विधायक के साथ बाबूलाल मीणा उप जिला प्रमुख, सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा, डिग्गी प्रसाद मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, मुकेश मीणा पूर्व सरपंच ऐंडवा, बुद्धि प्रकाश गुर्जर एडवोकेट, पहलाद मीणा प्रवर्तक निरीक्षक रसद विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरकेश मीणा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता राकेश बैरवा, नादान सिंह तोगड, वीर सिंह मीणा दुब्बी, आदि अधिकारी कर्मचारी एवं कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।