Thu. Nov 14th, 2024

दिल्ली के खिलाफ हो सकती है कप्तान की वापसी, ये हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

बल्लेबाजों से सजी पंजाब के लिए पिछला मैच आसान नहीं रहा था जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना कररना पड़ा था। पिछले मैच में टीम केवल 151 रन बना पाई थी जो बल्लेबाजी क्रम के साथ न्याय नहीं करती। इस मैच में मयंक अग्रवाल वापसी कर सकते हैं। टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत है लेकिन हैदराबाद के सामने लिविंग्सटन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए थे। शिखर धवन भी केवल 8 रन ही बना पाए थे। इस मैच में मयंक के वापस आने के बाद टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

पंजाब टीम की ओपनिंग जोड़ी- मयंक के वापस आने से एक बार फिर टीम मजबूत नजर आ रही है। शिखर और मयंक की जोड़ी पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी क्योंकि शुरुआती कुछ मैचों के बाद मयंक का फार्म भी वापस लौट गया है।

पंजाब टीम का मध्यक्रम– ये पंजाब टीम की ताकत है। टीम में जानी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्सटन, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं जो मैच को फिनिश करना जानते हैं। पिछले मैच में भी जब कोई भी बल्लेबाज नहीं चला तब लिविंग्सटन ने 60 रनों की पारी खेली थी।

पंजाब की गेंदबाजी– कगिसो रवाडा के तौर पर टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाज तो है लेकिन अभी तक वे अपनी रंग में नजर नहीं आए हैं। पंजाब के पास अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और ओडियन स्मिथ भी गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मौजूद है। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम में राहुल चाहर हैं। पिछले मैच में रबाडा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था। रबाडा जैसे गेंदबाज से टीम को और बेहतर करने की उम्मीद होती है।

पंजाब टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल(कप्तान), जानी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *