Mon. Nov 18th, 2024

शोध कार्यो में गुणात्मक फोटोग्राफी का महत्व बढ़ा : प्रो. महावीर नेगी

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं विशेषकर शोधार्थियों के लिए फोटोग्राफी की विभिन्न तकनीकियों को लेकर बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। केनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में केनन इंडिया के विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को उत्तम और आकर्षक फोटोग्राफी के गुर सिखाए। कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि शोध कार्यो में गुणात्मक और उत्तम फोटोग्राफी का महत्व बढ़ा है। उत्तम फोटोग्राफी के उपयोग से शोधार्थियों को काफी सहायता मिलती है। प्रो. महावीर नेगी ने कहा कि फोटोग्राफी की नई से नई तकनीक की जानकारी छात्रों तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसके लिए उन्होंने केनन इंडिया कंपनी का आभार व्यक्त किया

केनन इंडिया कंपनी से आए प्रशिक्षक वीरेंद्र अधिकारी और जितेंद्र ने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाए। वीरेंद्र अधिकारी ने कहा कि फोटोग्राफी आज के समय में जरूरी है। इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसर भी बढ़े हैं। जिसमें केनन के कैमरे की तकनीक में अभूतपूर्व सफलता भी पाई है।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और भूगोल विभाग के साथ ही अन्य विभागों के छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में शोधार्थियों ने भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के मुख्य चीफ प्राक्टर प्रो. भानु प्रसाद नैथानी, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. कपिल पंवार, डा. सुभ्रा काला, डा. वरुण बड़थ्वाल, डा. राजेश भट्ट, डा. लोकेश अधिकारी, डा. साकेत भारद्वाज, अरुणा रौथाण शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *