Wed. Nov 27th, 2024

हार के बाद लखनऊ की टीम को एक और झटका कप्तान केएल राहुल पर लगा जुर्माना

डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैंगलोर के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम को हार के साथ-साथ एक और झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान केएल राहुल को आइपीएल कोड आफ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। इसके बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। केएल राहुल ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। हालांकि लखनऊ के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी इस अपराध का दोषी पाया गया है लेकिन फिलहाल उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्हें बस फटकार लगाई गई है। स्टोइनिस ने लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। लेवल 1 अपराध के लिए मैच रेफरी के फैसले को ही अंतिम फैसला माना जाता है।

इससे पहले मुंबई के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण भी जुर्माना लगाया गया था। वहां उनपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था। मैच की बात करें तो आरसीबी ने लखनऊ के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम केवल 163 रन ही बना पाई और 18 रनों से मुकाबला हार गई। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल मे 30 और क्रुणाल पांड्या ने 42 रन की पारी खेली थी।

इस मैच में स्टोइनिस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केवल 1 ओवर की गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी में भी वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 15 गेंदों पर 24 रन की छोटी सी पारी ही खेल पाए।

ये लखनऊ की टीम की 7 मैचों में तीसरी हार है। फिलहाल टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब उसके खाते में 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। फिलहाल वे गुजरात की टीम से रन-रेट में पीछे चल रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *