Thu. Nov 14th, 2024

चेन्नई के सामने ये होगी मुंबई की प्लेइंग इलेवन, हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भले ही भारी हो लेकिन ये सीजन मुंबई के लिए उम्मीद के विपरीत रहा है। टीम 6 मैच खेल चुकी है लेकिन अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। चेन्नई के खिलाफ टीम की राइबलरी हमेशा से रही है इसलिए वे इस मैच को अपने पक्ष में करके इस रिकार्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा इस मैच में हर हाल में अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे दूसरी तरफ इशान किशन भी शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। इस मैच में दोनों के ऊपर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

मुंबई की ओपनिंग जोड़ी- टीम में इशान किशन और रोहित शर्मा के रूप में ओपनिंग जोडी़ है। ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रही है। चेन्नई की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर मुंबई अच्छी शुरुआत करना चाहेगी और बड़ा स्कोर कर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

मध्यक्रम में मुंबई– पांड्या ब्रदर्स की अनुपस्थिति में टीम का मध्यक्रम कमजोर नजर आ रहा था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से कुछ मैचों में प्रदर्शन किया है उसके बाद टीम की ये परेशानी कम हुई है। तिलक वर्मा भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। कीरोन पोलार्ड के बल्ले से रन न निकलना टीम के लिए चिंता की बात है। उम्मीद है इस मैच में पोलार्ड एक मजबूत फिनिशर के तौर पर सामने आएंगे

गेंदबाजी में मुंबई की टीम-

जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टीम में कोई भी गेंदबाज नहीं है। वे एक तरफ से दबाव तो बनाते हैं लेकिन उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिलता है। जयदेव उनादकट और टायमल मिल्स कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो फैबियन एलन और मुरुगन अश्विन के तौर पर टीम में विकल्प तो है लेकिन वे विकेट नहीं दिला पा रहे हैं।

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा(कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *