दून मेडिकल कॉलेज पहुंची एनएमसी की टीम, ले रही जायजा
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीट बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब हड्डी रोग विभाग में पीजी की तीन सीट के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन यानि एनएमसी की टीम गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुंची है टीम फैकल्टी समेत अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। एमएस डा. केसी पंत, कॉलेज में एनएमसी प्रभारी प्रोफेसर डा. युसुफ रिजवी, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डा. अनिल जोशी ने टीम को राउंड कराया। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि हड्डी रोग विभाग में तीन सीट के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा मेडिसिन में चार, नेत्र रोग विभाग में तीन सीट के लिए आवेदन किया हुआ है। बता दें कि मेडिसिन में पिछले साल फैकल्टी की कमी की वजह से एनएमसी ने आवेदन खारिज कर दिया था। इससे पहले फॉरेंसिक मेडिसिन में दो सीट के लिए एनएमसी निरीक्षण कर चुकी है। उम्मीद है जल्द ही मान्यता मिल जाएगी। वही क्लीनिकल विषयों में सर्जरी में पांच, ईएनटी में दो गायनी मे दो, एनएसथीसिया में दो, पैथोलॉजी में दो सीट कॉलेज को पहले ही मिल चुकी है। पैथोलॉजी में दो बायोकेमिस्ट्री में 2, फिजियोलॉजी में पांच, फार्मोकोलॉजी में चार, माइक्रोबायोलॉजी में तीन, कम्युनिटी मेडिसिन में दो समेत कुल 31 पीजी की सीट मेडिकल कॉलेज को मिल चुकी है। प्राचार्य ने कहा कि पीजी के आने से कॉलेज की व्यवस्थाएं दुरुस्त होगी यहां पर इलाज और छात्रों की पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी।