प्रवेशोत्सव पर तिलक लगाकर किया छात्रों का स्वागत
चंपावत/बनबसा। जीजीआईसी चंपावत के प्रवेशोत्सव एडी लीलाधर व्यास की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। छात्राओं ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, प्रधानाचार्य निधि सक्सेना, डॉ. बीडी सुतेड़ी, डॉ. बीसी जोशी, जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा ने छात्राओं को संबोधित किया। व्यास ने समस्त विद्यालयों में समय पर पुस्तकें बांटने के लिए कहा। इस शिक्षा सत्र में विद्यालय में 58 नए दाखिले हुए हैं। कार्यक्रम में नई दाखिला लेने वाले छात्राओं को निशुल्क पुस्तक भेंट कर उन्हें पकवान खिलाए गए। राजेंद्र गहतोड़ी ने संचालन किया। इस दौरान सभासद मोहन भट्ट, नंदन तड़ागी, बबीता भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी मौजूद रहे। जीजीआईसी बनबसा में प्रधानाचार्या मीना शुक्ला ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के प्रवेश बढ़ाने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। वहां गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन अमर सिंह महर, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, बमनपुरी की प्रधान भावना नेगी, चंदनी के अनिल प्रसाद, फागपुर के हर्ष बहादुर चंद, देवीपुरा के दीपक प्रकाश चंद आदि रहे।