Sat. Nov 16th, 2024

हर जिले के चयनित दस स्कूलों को मिलेंगे कंप्यूटर

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कालेज (राबाइंका) श्रीनगर में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रवेश उत्सव का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बुधवार को प्रदेश के 500 स्कूलों में भी यह समारोह आयोजित हुआ। सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों के स्वागत में शिक्षामंत्री की पहल पर यह विशेष कार्यक्रम प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जो 30 सितंबर तक चलेंगे। सरकार का इस अभियान से प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की ओर से प्रवेश लिए जाएं। राबाइंका श्रीनगर में 32 छात्राओं ने प्रवेश लिया।

प्रवेश उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए डा. धन सिंह रावत ने कहा कि हर जिले में 10 ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा, जहां सर्वाधिक छात्र-छात्राओं की ओर से प्रवेश लिए गए हैं। चयनित इन 10 स्कूलों को उपहार में एक-एक कंप्यूटर भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ में पढ़ने वाली हर छात्रा को सरकार की ओर से एक साइकिल भी दी जाएगी। यदि छात्रा साइकिल चलाने में असमर्थ है तो 2850 रुपये उसके बैंक खाते में दिए जाएंगे। शिक्षामंत्री डा. रावत ने कहा कि निर्धन और मजदूरों के बच्चों को भी शिक्षा की ओर उन्मुख करने को लेकर मोबाइल स्कूलों का संचालन होगा, जिससे कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहे। प्रदेश के हर प्राइमरी स्कूल को पुस्तकालय व खेल सामग्री के लिए पांच-पांच हजार, जूनियर हाईस्कूल को पुस्तकालय और खेल सामग्री के लिए 10-10 हजार, हर हाईस्कूल को 15-15 हजार और प्रदेश के हर इंटर स्कूल को इस मद में 20-20 हजार रुपये भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। दो महीने के अंदर स्कूलों के लिए एक हजार प्रवक्ताओं की नियुक्तियां हो जाएंगी। शिक्षकों का प्रमोशन भी शीघ्र हो जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी के सभी रिक्त पदों पर 30 दिन में नियुक्तियां कर दी जाएंगी। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। शिक्षिका के लंबे अवकाश पर जाने पर पढ़ाई में व्यवधान नहीं होने देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी। प्राइमरी से लेकर इंटर स्कूल तक के हर बच्चे को सरकार की ओर से निशुल्क एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। जीजीआइसी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से शिक्षामंत्री ने विचार साझा करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से उन्हें ज्ञापन भी दिए गए। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के साथ ही व्यवस्थाओं को भी काफी प्रभावी बना दिया गया है। अभिभावक सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाएं। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने पौड़ी जिले के स्कूलों की उपलब्धियों से शिक्षामंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पौड़ी जनपद को हम सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे। जीजीआइसी की प्रधानाचार्या डा. सुमनलता पंवार ने शिक्षामंत्री का शिक्षा विभाग की ओर से अभिनंदन किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने अपनी पत्नी अध्यापिका स्व. नूतन भारद्वाज की स्मृति में नव प्रवेशी 32 छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किए। समारोह का संचालन डा. सरिता उनियाल ने किया। सरोप सिंह मेहरा, मुकेश काला, महेश गिरी, प्रमेंद्र लिगवाल, मनोज जुगरान, मनोज काला, रेखा नेगी, आरती पुंडीर, अजय प्रकाश, विपिन गौतम, शिव सिंह नेगी, जसपाल गुसाईं, रविद्र राणा आदि शिक्षकों ने विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत का अभिनंदन किया। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक वीरेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह असवाल, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. सुधीर जोशी, भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, शंकर मिश्रा भी समारोह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *