Fri. Nov 15th, 2024

ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य मेले का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर डोईवाला में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों और जांच से संबंधित चिकित्सकों के कैंप लगे। इसमें डोईवाला के ग्रामीणों ने पहुंचकर लाभ उठाया।

स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना से पूरे देश के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा। देहरादून की डिप्टी सीएमओ निधि रावत ने मेले में लगे सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के काउंटरों का निरीक्षण किया। डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य का चेकअप कराया और दवाइयां लीं। 25 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 20 लोगों ने टेली मेडिसन चेकअप कराया। 96 लोगों ने डिजिटल हेल्थ आईडी बनवाई। वही 110 बच्चों का चेकअप किया गया और 20 गर्भवती महिलाओं को भी चेकअप कर दवाइयां दी गईं। 40 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। हाइपरटेंशन और शुगर के 98 मरीजों को चेकअप कर दवाइयां दी गईं। 20 लोगों ने एचआईवी, 13 लोगों ने डेंटल, 10 लोगों ने ईएनटी, 55 लोगों ने मेडिसन, 55 लोगों ने आंख, 151 लोगों ने होम्योपैथिक और 57 लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श लेकर दवाइयां लीं। वहीं छह लोगों ने ब्लड डोनेशन के फॉर्म भरे। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा, भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, उषा कोठारी, नरेंद्र सिंह नेगी, विक्रम नेगी, हरीश कोठारी, चंद्रकला ध्यानी, पंकज शर्मा, सोनू गोयल, प्रकाश कोठारी, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *