डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, रोहित के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम ने अपने छठे मैच में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मैच में नाबाद 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 83 रन जोड़े। इसके साथ ही उनकी टीम की जीत तय हो गई थी, लेकिन वॉर्नर दिल्ली को जिताकर ही वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए।
वॉर्नर ने इस मैच में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। वो दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं। रोहित ने कोलकाता के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित कोलकाता के खिलाफ 1018 रन बना चुके हैं।