गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर सीएचसी गंगोलीहाट में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने उपचार कराया।
विधायक फकीर राम टम्टा ने शिविर का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नसीमा बानो ने सीएचसी गंगोलीहाट में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट और एक्स-रे के लिए तकनीशियन की नियुक्ति करने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि सीएचसी गंगोलीहाट में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे तकनीशियन समेत बेड़ीनाग, गणाई, गंगोलीहाट में चिकित्सकों के खाली पदों पर नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में डॉ. नीतू बोरा, डॉ. सुनीता, डॉ. पीएस खोलिया, डॉ. बालम सिंह बोरा, डॉ. असलम खान, डॉ. संध्या कोहली ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयोजन में विधायक प्रतिनिधि विमल रावल, नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक, मंडल अध्यक्ष दिनेश धानिक, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक, महेश कोरंगा, जितेंद्र अधिकारी, एचबी प्रेमा देउपा, गोविंद सिंह कार्की, राजू उप्रेती, मुन्नी मेहता, उमा कोहली आदि ने सहयोग दिया।